After having done well in the white-ball series against Australia, Team India now embark on what many believe to be the real challenge of the tour to beat Australia in a home Test series. What will give them some confidence is the fact that they did just that the last time they were here in 2018-19.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अपने दोनों प्रैक्टिस मैच खेल लिए हैं। इनमें दूसरा मैच पिंक बॉल से लाइट्स के नीचे खेला गया था, क्योंकि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से पिंक बॉल टेस्ट खेलना है। इस डे-नाइट मैच से पहले भारतीय टीम के सामने 3 बड़े सवाल खड़े हो गए हैं, जिनका जवाब मिलना जरूरी है।
#TeamIndia #ViratKohli #INDvsAUS